आदर्श राजमार्ग बनेगा भोपाल-इंदौर सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे

-cm-kamalnath-meet-with-nitin-gadkari-on-Bhopal-Indore-Six-Lane-Expressway

भोपाल| भोपाल – इंदौर एक्सप्रेस वे को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े मुद्दों पर दिल्ली में मुलाकात क���| मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रस्तावित भोपाल-इंदौर सिक्स लेन हरित एक्सप्रेस-वे के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे एक प्रमुख सड़क के रूप में विकसित होगा। इसका निर्माण एनएचएआई या राज्य सरकार किसी के द्वारा भी करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे एक आदर्श राजमार्ग बनेगा, जिसके दोनों तरफ लॉजिस्टिक पार्क, लॉजिस्टिक हब, स्मार्ट सिटी और आईटी पार्क विकसित किये जायेंगे। इसके निर्माण से लोगों को भोपाल-इंदौर-भोपाल आवागमन में काफी सहूलियत होगी और वाणिज्यिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी

राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम कमल नाथ ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से प्रदेश के लिए वर्ष 2019-20 की कार्य-योजना में राष्ट्रीय राजमार्गों के 232 किलोमीटर के हिस्से का उन्नयन करने के लिए 1271 करोड़ की मांग की। साथ ही सी.आर.एफ. के तहत 363.78 करोड़ की अदायगी और वर्ष 2019-20 के लिए 1131 करोड़ के नये कार्यों की स्वीकृति के प्रस्ताव रखे। इसके अलावा इस वित्त वर्ष के लिए प्रदेश के 116 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों में समय-समय पर नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शहरों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए एक बार निवेश योजना में 205 करोड़ की राशि स्वीकृत करने का भी आग्रह किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News