मप्र में किसानों का आंदोलन शुरू, सड़कों पर फेंकी सब्जी और बहाया दूध

farmers-start-kisan-andolan-madhya-pradesh

भोपाल। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज से तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है। किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।राजधानी  भोपाल के मिसरोद इलाके में जहां किसानों ने सड़क पर दूध से नहाकर और सब्जियां सड़क पर फेंक अपना विरोध जताया, वही  देवास, धार, उज्जैन और राजगढ़ जिलों में इसका खासा असर देखा गया।वही सुबह से कई जिलों में दूध और सब्जियों की सप्लाई नही हो पाई। ही ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में कोई असर दिखाई नही दिया ।राज्य में किसान संगठनों ने सब्जी और दूध की सप्लाई रोक दी है, जिसके चलते आने वाले दो दिन में भी सब्जी, फल और दूध की किल्लत होने की संभावना जताई जा रही है।

 हड़ताल कर रहे यूनियन के अध्यक्ष अनिल यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश के किसान सड़कों पर उतर आए हैं। जबतक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती तबतक उनका आंदोलन तीन दिन जारी रहेगा। पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भी हड़ताल शुरू हो गई है। किसान अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। यादव ने कहा कि  प्रदेश सरकार ने जब किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की तो किसानों को बैंकों ने डिफॉल्ट घोषित कर दिया, जिसके बाद अब किसानों को बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते किसान खाद और बीज नहीं खरीद पा रहा है।इसलिए वो सरकार से मांग कर रहे हैं कि वो समितियों को निर्देश दें कि किसानों को खाद उपलब्ध हो। किसानों को आज भी उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News