MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

MP Weather: 4 सिस्टम एक्टिव, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 7 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी, पढ़े IMD का पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
MP Weather: 4 सिस्टम एक्टिव, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 7 संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी, पढ़े IMD का पूर्वानुमान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। वर्तमना में एक साथ 4 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण बारिश हो रही है। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज रविवार 9 अक्टूबर 2022 को 13 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही 7 संंभागों और 5 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।वही सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

यह भी पढ़े..CG Weather: मौसम में बदलाव जारी, 15 अक्टूबर तक बारिश के आसार, मानसून की विदाई जल्द, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Alert) के अनुसार, आज 9 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अनेक स्थानों पर और रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, आगर, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट,मंडला जिलों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में उत्तरी भारत में सक्रिय है और चक्रवाती हवा का घेरा गुजरात के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ। एक द्रोणिका लाइन पंजाब तक मध्य राजस्थान और हरियाणा होते हुए गुजर रही है और एक अन्य चक्रवाती हवाओं का घेरा मध्य बंगाल की खाड़ी में बना है। इन सभी के कारण अभी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ओर से नमी आ रही है और बारिश का दौर जारी है। दक्षिणी गुजरात और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के उत्तर–पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने के आसार हैं. इस वजह से यह मध्य प्रवेश में भी प्रवेश कर सकता है।

यह भी पढ़े…MP Government Job 2022: यहां 200 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने के कारण प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। रविवार को भी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश के आसार हैं। ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड और नर्मदापुरम भी बारिश की संभावना है। रविवार काे ग्वालियर, दतिया, श्यौपुरकला, भिंड, मुरैना जिले, ग्वालियर चंबल संभागाें के जिलों, गुना, अशाेकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगाेन जिलाें में कहीं–कहीं भारी वर्षा हाे सकती है।