आरक्षण के फेर में अटका एमपी पीएससी का रिजल्ट

भोपाल। एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिये अभी नतीजों का मौसम नहीं आया है। आरक्षण के मुद्दे के कराण फिलहाल इनके रिज़ल्ट पर रोक लगी हुई है। दरअसल ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला फिलहाल हाईकोर्ट में है और जब तक इसपर अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, आयोग ने रिजल्ट जारी करने से इंकार कर दिया है।

राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को हुई थी। 15 जनवरी को परीक्षा की प्रावधिक (मॉडल) उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसमें दिए प्रश्न-उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 23 जनवरी तक का समय जारी किया गया था और इन आपत्तियों के निराकरण के बाद आयोग  को को फाइनल आंसरशीट जारी करनी थी जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता। लेकिन कुछ उम्मीदवारों ने आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है और माना जा रहा है कि 27 फरवरी को इस याचिका पर अंतिम सुनवाई होगी। हाईकोर्ट द्वारा इस मामले पर निर्णय सुनाए जाने के बाद ही आयोग प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News