विशेष गहन पुनरीक्षण यानि Special Intensive Review (SIR) अब मध्य प्रदेश में भी शुरू हो गई है, आज 4 नवंबर से प्रदेश में इसकी शुरुआत हो गई है भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 4 दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन (House-to-House Enumeration) किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने प्रदेश के मतदाताओं से की अपील की है कि वे बीएलओ का सहयोग करें उनके द्वारा चाही गई जानकारी उपलब्ध कराएं।
भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर में अब नगर निगम आयुक्तों की भूमिका को भी जोड़ दिया है, आयोग ने मध्य प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया है ये अधिकारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य भी देखेंगे। आयोग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

नगर निगम आयुक्त होंगे अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश की 16 नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सतना, सिंगरौली, सागर, उज्जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, कटनी और छिंदवाड़ा के आयुक्त को विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की अवधि के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
निगम आयुक्त करेंगे SIR में सहयोग, इस नियम के तहत नियुक्ति
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाए गए नगर पालिक निगम के आयुक्त एसआईआर में सहयोग करेंगे। उनकी नियुक्ति पदाधिकारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13CC के अंतर्गत की गई है।
BLO घर घर जाकर तीन बार मतदाताओं की पहचान की पुष्टि करेंगे
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर वोटर लिस्ट की जांच और मतदाताओं की वास्तविक स्थिति का पता करने की प्रक्रिया आज 4 नवंबर से शुरू हो गई है, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट को अपडेट करने एवं मृत, डुप्लीकेट या गलत प्रविष्टियों को हटाने के लिए SIR अभियान शुरू कर दिया है, इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) घर घर जाकर तीन बार मतदाताओं की पहचान की पुष्टि करेंगे।
4 दिसंबर 2025 तक चलेगी SIR, होगा वोटर का सत्यापन
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार SIR प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें BLO मतदाताओं का सत्यापन करेंगे, नई वोटर लिस्ट अब एक जनवरी 2026 को जारी की जाएगी, प्रदेश के सभी जिलों में प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी हो इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
युवा मतदाताओं को जोड़ने , डुप्लीकेट को हटाने पर फोकस
जानकारी के मुताबिक SIR में विधानसभावार वोटर लिस्ट का डाटा इकट्ठा किया जायेगा, BLO घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे, यदि कोई मतदाता दो जगह या अधिक जगह रजिस्टर्ड है तो उसे सुधार कर सिर्फ एक जगह ही उसका नाम दर्ज किया जाएगा, नए वोटरों को भी शामिल किया जाएगा, 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को सूची में शामिल करने पर विशेष फोकस रहेगा, अगर किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से दर्ज है या मृत्यु/स्थानांतरण के कारण हटाना है, तो उसकी भी प्रक्रिया इसी दौरान होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री संजीव कुमार झा ने प्रदेश के मतदाताओं से की अपील@ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/uZSquJv4Zp
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) November 3, 2025










