बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के बिहिया इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगी है, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को मौके से हथियारों का जखीरा भी मिला है। इस मुठभेड़ के जरिए पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल गोलीकांड की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है।
पारस अस्पताल में हुई थी कुख्यात अपराधी की हत्या
चंदन मिश्रा एक कुख्यात गैंगस्टर था, जो आपराधिक मामलों में जेल में बंद था। 17 जुलाई को उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही अपराधियों ने अस्पताल परिसर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। वारदात के बाद से पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी थी।
कोलकाता से पकड़े गए चार आरोपी
हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान की। पटना पुलिस ने कोलकाता एसटीएफ की मदद से चारों को कोलकाता से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया और मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। मुख्य आरोपी तौसीफ को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि अन्य तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है।
बिहिया में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मंगलवार को तड़के करीब पौने छह बजे बिहिया-कटेया मार्ग पर नदी के पास STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बलवंत कुमार (22) के हाथ और रविरंजन सिंह (20) के पैर में गोली लगी। तीन अन्य आरोपियों को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ स्थल से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 3 मैगजीन और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि इससे गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।
निशु खान के घर रची गई हत्या की साजिश
पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी तौसीफ ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। उसके मुताबिक, हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी। वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी तौसीफ ने ली थी। पुलिस अब निशु खान सहित अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि चंदन मिश्रा की हत्या गैंगवार का नतीजा थी। पुलिस अब इस केस से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।





