MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

लालू यादव से मिले उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी, क्या हुई बात?

Written by:Deepak Kumar
पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को आरजेडी का समर्थन मिला। लालू प्रसाद यादव से उन्होंने मुलाकात की और तस्वीरें साझा हुईं। तेजस्वी यादव ने उन्हें संविधान रक्षक बताया, जबकि मुकेश सहनी ने भी समर्थन जताया।
लालू यादव से मिले उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी, क्या हुई बात?

उपराष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी गुरुवार (04 सितंबर, 2025) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से समर्थन हासिल किया। लालू यादव ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि रेड्डी ने पटना आवास पर आकर कुशलक्षेम जाना। इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि रेड्डी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं और उन पर पूरा भरोसा है कि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। मुलाकात और प्रेस वार्ता के दौरान बिहार की राजनीति और आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना जताई गई।

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने पटना पहुंचते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की तस्वीरें लालू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने पटना आवास पर आकर कुशलक्षेम जाना। इन तस्वीरों में दोनों नेता एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखाई दिए। माना जा रहा है कि मुलाकात में उपराष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ बिहार की विधानसभा चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई होगी।


तेजस्वी यादव का समर्थन और बयान

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साफ किया कि उनकी पार्टी पूरी तरह बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है। उन्होंने कहा कि रेड्डी किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। तेजस्वी ने भरोसा जताया कि वे संविधान की रक्षा करेंगे और राज्यसभा को निष्पक्ष रूप से संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में देश को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।


 उपराष्ट्रपति चुनाव पर सवाल

प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव की परिस्थितियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अचानक एक ट्वीट के माध्यम से हमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खराब तबीयत की जानकारी दी गई। लेकिन देश अब तक नहीं जान पाया कि वे कहां हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ तथ्यों को छुपाया जा रहा है और इसकी सच्चाई केवल कुछ लोगों को ही मालूम है।


 मुकेश सहनी का बयान

इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है, हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के चार विधायक पहले ही बीजेपी के संपर्क में जाकर खरीद लिए गए हैं। सहनी ने कहा कि विपक्षी दलों को मिलकर लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी।