बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का स्लीपर सेल महागठबंधन के कार्यक्रमों में घुसकर माहौल खराब करता है और प्रधानमंत्री को गाली देता है।
सुधाकर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी के कार्यक्रमों में लाखों की भीड़ रहती है, जिसका फायदा उठाकर आरएसएस और बीजेपी के स्लीपर सेल महागठबंधन और उसके नेताओं को भी गाली देते हैं, लेकिन आरोप हम पर लगाए जाते हैं।”
बीजेपी के आरोपों को ठहराया गलत
सांसद ने कहा कि बीजेपी के आरोप असत्य हैं। उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या अन्य किसी बड़े नेता ने प्रधानमंत्री को गाली दी है, तो उसका वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएं। हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने प्राथमिकी (FIR) के सवाल पर कहा कि राहुल और तेजस्वी के खिलाफ दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों FIR पहले से दर्ज हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस स्थान पर मुकदमा दर्ज करता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे माननीय न्यायालय में अपनी बात रखेंगे।
नीतीश कुमार पर भी हमला
सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “आजकल बैठकों में बीजेपी के लोग बड़ी-बड़ी कुर्सियों पर बैठते हैं और मुख्यमंत्री को छोटे स्टूल पर रखा जाता है। वैधानिक रूप से बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का है, लेकिन वे केवल पुतले के रूप में शामिल होते हैं। बैठक वास्तव में बीजेपी और आरएसएस करती है।”
नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल
बक्सर सांसद ने आगे कहा, “इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई दोष नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वे कोई निर्णायक फैसला नहीं ले रहे हैं।”
विकास बैठक में सुधाकर सिंह की उपस्थिति
सुधाकर सिंह गुरुवार को सासाराम में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने जिले की विकास योजनाओं पर अपने विचार रखे और सुझाव दिए कि किस तरह से योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।





