मोतिहारी के त्रिवेणी कैनाल पर बन रहे पुल के पास बने डायवर्सन के पानी के तेज बहाव में बह जाने से रक्सौल शहर का आवागमन बाधित हो गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आवागमन बहाल करने की मांग को लेकर जनसुराज नेत्री पूर्णिमा भारती आमरण अनशन पर बैठी हैं। मंगलवार को जनसुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप भी उनके समर्थन में पहुंचे। इसी दौरान एक यूट्यूबर द्वारा पूछे गए सवाल पर मनीष कश्यप भड़क गए और मामला कहासुनी से बढ़कर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया।
प्रशांत किशोर के बयान पर सवाल से भड़के मनीष कश्यप
जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप अनशन स्थल पर पहुंचे और धरना में शामिल होकर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करना शुरू किया। तभी एक यूट्यूबर ने उनसे प्रशांत किशोर के एक पुराने बयान को लेकर सवाल किया। इस पर मनीष कश्यप नाराज हो गए और बार-बार कहा, “किसी से पैसा लेकर आए हो? क्या तारीख है?” वह उंगली दिखाते हुए यह सवाल दोहराते रहे। गुस्से में आकर मनीष खड़े हो गए और यूट्यूबर से बहस करने लगे। देखते-देखते यह बहस धक्का-मुक्की में बदल गई।
पूर्णिमा भारती ने किया शांत करने का प्रयास
मामला बढ़ते देख पूर्णिमा भारती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और लोगों से शांत रहने की अपील की। लेकिन तब तक हंगामा बढ़ चुका था और आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने स्थिति को काबू में किया। बताया जाता है कि मनीष कश्यप और रक्सौल के कुछ यूट्यूबर के बीच पहले से ही तनातनी चल रही है। जब मनीष कश्यप ने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था तो वे रक्सौल के कई यूट्यूबर के संपर्क में थे, लेकिन राजनीतिक गतिविधियों में आने के बाद उनके बीच मतभेद गहरा गए। कई यूट्यूबर सोशल मीडिया पर लाइव आकर मनीष का विरोध भी कर चुके हैं।
डायवर्सन टूटने से लोगों की मुश्किलें
बाल्मीकिनगर बैराज से त्रिवेणी कैनाल होते हुए घोड़ासहन तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाता है। खेती के मौसम में पानी छोड़े जाने के बाद कोईरिया टोला नवनिर्मित पुल के बगल में बना डायवर्सन पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके कारण रक्सौल शहर में आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग मजबूरी में बगल के मात्र दो फीट चौड़े रास्ते से गुजर रहे हैं। कई बाइक सवार इस रास्ते से गुजरते समय नहर में गिरकर घायल भी हो गए हैं। लोगों का कहना है कि आवागमन बहाल करने के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक पुल बनाया जाना चाहिए, वरना समस्या और बढ़ सकती है।





