MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

RJD से नाता टूटा तो तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना, बोले – कोई भी आए, मैं खुद ब्रांड हूं

Written by:Saurabh Singh
Patna News: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव महुआ से आरजेडी से विधायक रह चुके हैं, लेकिन पार्टी से छह साल के निष्कासन के बाद वे अब जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं।
RJD से नाता टूटा तो तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना, बोले – कोई भी आए, मैं खुद ब्रांड हूं

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिसमें जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने बिहार में प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव आएं या कोई और आए, मैं अपनी जगह ब्रांड हूं। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भविष्य में गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि 14 नवंबर के बाद ही स्थिति तय होगी।

जनशक्ति जनता दल के स्टार प्रचारक बने तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव पहले आरजेडी से महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं। पार्टी से छह साल के निष्कासन के बाद उन्होंने ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम से नई पार्टी बनाई है। पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे स्टार प्रचारकों की सूची के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मुझे किसी और स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं, मैं खुद ही स्टार प्रचारक हूं।” वहीं उन्होंने भविष्य में गठबंधन पर कहा कि 14 नवंबर के बाद ही स्थिति साफ होगी।

जनता से की समर्थन की अपील

तेज प्रताप यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे 2015 की तरह एक बार फिर उन्हें समर्थन दें। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अस्पताल, एम्बुलेंस और मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिली थी, और अब वे ‘पूर्ण परिवर्तन’ लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ‘ब्लैकबोर्ड’ है, जो शिक्षा और युवा विकास का प्रतीक है। नामांकन के समय तेज प्रताप अपनी दादी मरछिया देवी की फोटो साथ ले गए थे, जिससे उन्होंने भावनात्मक जुड़ाव भी दिखाया।

6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 को नतीजे

बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तेज प्रताप इस बार बगावत का बिगुल फूंके हुए हैं और अपनी पार्टी के दम पर मैदान में हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे होने के नाते उनकी हर गतिविधि पर सबकी नजर है। हाल ही में उनके कुछ बयानों और तस्वीरों के वायरल होने के बाद आरजेडी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब देखना होगा कि उनकी नई राजनीतिक पारी जनता को कितनी प्रभावित करती है।