जबलपुर में फिर रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई, 4 घायल

नशे की जद में लोगों को रौंद रहे नशेड़ी रईसजादे न केवल कानून को ताक पर रख रहे हैं बल्कि लोगों की जान भी अपने हाथों में लेकर चल रहे हैं। यदि आपको अपनी जान की परवाह है तो रात्रि में माँ नर्मदा के दर्शन करने से परहेज करें।

Amit Sengar
Updated on -
accident

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर शहर में नशेड़ी वाहन चालकों द्वारा गौरी घाट रोड पर रफ्तार का कहर बरपाना जारी है। यह रोड इस समय दुर्घटनाओं का डेंजर जोन बन चुका है। प्रतिदिन तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले नशेड़ियों द्वारा यहां दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यहां आए दिन हिट एंड रन के केस हो रहे हैं। बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात नशे में डूबे बोलेरो ड्राइवर ने तेज रफ्तार से डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया एवं क्षेत्र में करंट फैल गया। रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ती हुई टकराई जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बैठे नशेड़ी चालक को हल्की चोट आई। मौके पर फैले कांच एवं सड़क पर पड़े हुए बिजली के खंभे से घटना की भयावहता का अंदाज लगाया जा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। वही सड़क पर पड़े करेन्ट युक्त बिजली के खंभे को विद्युत विभाग ने अलग किया।

इस घटना के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। घटना के पश्चात अंधेरे में सड़क पर गिरे बिजली के करेंट युक्त खंभे से कई लोग टकराने से बचे। मौके पर पहुंचे एसआई से क्षेत्रीय लोगों ने जब ट्रैफिक डायवर्ट करने बोला तब जाकर आगे से डाइवर्ट किया गया। लेकिन तब तक कई लोग करेंट की चपेट में आने से बचे। नर्मदा रोड पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश आवश्यक है और यह तब संभव है जब रफ्तार पर कंट्रोल किया जाए।
तेज रफ्तार ने बुझा दिए कई घरों के चिराग, कितनों को किया विकलांग
नर्मदा दर्शन के नाम पर नशेड़ी युवाओं की टोली देर रात तक इस रोड पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों की रेस करती देखी जा सकती है। इस तेज रफ्तार ने न जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए एवं कितनों को विकलांग कर दिया। इस रोड पर लगाए जाने वाले पुलिस के चेकिंग पॉइंट केवल चालान करने तक सीमित हैं। नशे की जद में लोगों को रौंद रहे नशेड़ी रईसजादे न केवल कानून को ताक पर रख रहे हैं बल्कि लोगों की जान भी अपने हाथों में लेकर चल रहे हैं। यदि आपको अपनी जान की परवाह है तो रात्रि में माँ नर्मदा के दर्शन करने से परहेज करें।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News