भारत में Vivo का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 25 हजार से कम, IP64 रेटिंग से लैस, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स 

Vivo Y300 5G इंडियन मार्केट में एंट्री ले चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Vivo Y300

Vivo New Smartphone: वीवो ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम “Vivo Y300 5G” है। यह आकर्षक लुक के साथ आता है। कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है। पहली सेल 26 नवंबर 2024 से शुरू होगी। ग्राहकों को कई ऑफर भी मिलेंगे।

Vivo Y300

ग्राहक वीवो इंडियन वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन फोन की खरीददारी कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर कर तौर पर 1000 रुपये का इंसटेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। 6 महीने का नो-कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। 8जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध है: फैन्टम पर्पल, टाइटेनियम सिल्वर और एमर्रल्ड ग्रीन।

Vivo Y300

प्रोसेसर और बैटरी (Vivo Y300 Processor) 

डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस किया गया है। साथ में Adreno 613 जीपीयू मिलता है। 5000mAh की बैटरी के साथ 80W फसर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह एंड्रॉयड 14 के साथ FunTouch OS 14 पर आधारित है।

Vivo Y300

स्मार्टफोन से जुड़ी खास बातें (Vivo Y300 Features)

वीवो Y300 6.67 इंच फुल एचडी प्लस E4 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। पानी और गंदगी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग से लैस किया गया है। 2.5D मैटेलिक फ्रेम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और स्टेरियो स्पीकर्स मिलता है। 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल Bokeh सेंसर औरा एलईडी फ़्लैश के साथ मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News