जबलपुर में 1 और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 13 पहुंचा आंकड़ा

जबलपुर/संदीप कुमार

बुधवार को जबलपुर में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस आया है। 55 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। ये व्यक्ति सुरेंद्र सोनी के संपर्क में थे।आईसीएमआर से 25 सेम्पल की रिपोर्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबलपुर में अब पॉजिटीव केस की संख्या 13 पहुंच गई है जिनमें 6 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

सर्राफा बाजार में रहने वाली 55 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट आज आईसीएमआर से मिली जिसमें कि बुजुर्ग को कोरोना वायरस पॉजिटिव बताया गया है। यह 55 साल का बुजुर्ग वही व्यक्ति है जो कि सुरेंद्र सराफा निवासी सुरेंद्र सोनी के संपर्क में लगातार रहा करता था। स्वास्थ विभाग ने बुधवार को 25 सैंपल आईसीएमआर को परीक्षण के लिए भेजे थे जिसमें से आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में एक केस कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है जबकि 24 परीक्षण नेगेटिव आए हैं।आईसीएमआर से रिपोर्ट मिलने के बाद 55 वर्षीय बुजुर्ग को मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।

जबलपुर में कोरोना वायरस का पहला मरीज 20 मार्च को मिला था जिसके बाद 21 मार्च को जिला प्रशासन ने जिले में लॉक डाउन कर दिया। जिला प्रशासन लगातार लॉक डाउन को लेकर सख्ती दिखा रहा है बावजूद इसके पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी तक जिले में कोरोना वायरस के 13 केस पॉजिटीव मिले है जिसमे की 6 स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News