नागदा में 20 साल का युवक काेराेना पाॅजिटिव, प्रशासन में हड़कंप , पूरा क्षेत्र सील

उज्जैन।

भोपाल और इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार देर रात नागदा निवासी एक 20 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह पेशे से ड्राइवर है और वह इंदौर से 2 अप्रैल को 1 ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा है।

इसके साथ ही उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वही चार अन्य लोगों की इस संक्रमण में आने से मौत हो चुकी है। नागदा में संक्रमित मरीज के मिलने के बाद  क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। नागदा पहुंचने के बाद 4 अप्रैल को से सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिता ने उसे जबरन जांच के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल में जांच में आराम नहीं मिलने के बाद डॉक्टरों ने उसे उज्जैन रेफर कर दिया। जहां उसके जांच के सैंपल लिए गए। सोमवार देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने नागदा के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। इससे पहले युवक परिवार के अन्य सदस्य हैं सदस्य सहित दूध एवं सब्जी वाले के संपर्क में आया था। प्रशासन सब्जी वाले की तलाश कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News