मुंबई के 3 बड़े रेलवे स्टशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे जाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Lalita Ahirwar
Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। मुंबई पुलिस को एक अज्ञात कॉल मिलने से सनसनी फैल गई है। मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में बम रखे जाने की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने इन क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल, मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू में स्थित बंगले में बम रखे गए हैं। ये खबर लगते ही मुंबई पुलिस ने इन स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी। वहीं फिलहाल अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

मुंबई के 3 बड़े रेलवे स्टशन और अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम रखे जाने की मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

ये भी देखें- मप्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री का निधन, सीएम शिवराज-सिंधिया ने जताया शोक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को शुक्रवार रात फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक बल, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी की। फिलहाल अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है जिससे ये कॉल फर्जी साबित हुआ, लेकिन वहां सुरक्षा के नज़रिये से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News