रायसेन।दिनेश यादव
रायसेन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं हो रही है। गुरुवार को Raf 107वी वाहिनी (रेपिड डेक्शन फोर्स) के 6 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भोपाल एम्स में जांच के बाद सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ओबैदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 91 पहुंच गया है।
दरअसल औबेदुल्लागंज ब्लॉक के हिनोतिया ग्राम के पास Raf का कैम्प स्थित है। पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गौरहरगंज एसडीएम विनीत तिवारी बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।वहीँ अब स्वास्थ्य विभाग की टीम Raf कैंप सहित अन्य जगह का सर्वे करेगी । बता दें की जिले में अबतक 70 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अब तक पांच की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर जिले में अब कोरोना के 16 एक्टिव मामले हैं।
वहीँ आज भोपाल में भी 58 नए केस सामने आए। इसके साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2396 हो गई। आज हॉटस्पॉट ऐशबाग के महामाई बाग में 16 लोग संक्रमित मिले, इनमें एक ही परिवार के 10 सदस्य शामिल हैं। राजधानी के जेपी अस्पताल में भी काेराेना मरीजाें काे भर्ती कर इलाज किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में 20 बेड का डेडिकेटेड आईसीयू तैयार किया जा रहा है। यहां हर बेड पर ऑक्सीजन, वैक्यूम और वेंटिलेटर जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हाेंगी। एनएचएम की ओर से बनाए जा रहे आईसीयू पर करीब 1.40 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। राजधानी में अब तक 1668 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 73 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब 700 एक्टिव केस हैं।