जबलपुर।संदीप कुमार
जबलपुर-नागपुर हाइवे(jabalpur nagpur highway) के एनएच 7(NH 7) पर आज एक साथ चार वाहन आपस मे टकरा गए। जिसमे एक की मौत तो वही 4 लोग घायल हो गए। वही दूसरी घटना इसी हाइवे में चंद दूरी पर हुई। जिसमे बाईक सवार ट्रक से जा भिड़ा जिसमें दो की मौत और एक घायल हो गया।घटना धूमा ओर बरगी थाने की सीमा स्थित एनएचएआई द्वारा बनाई गई फोरलेन(four lane) में घटित हुई है जो कि धीरे-धीरे अब परेशानी का सबब बनती जा रही है।
यह कहना भी लाजमी नहीं है क्योंकि आए दिन एक ही जगह पर एक से एक्सीडेंट होना इत्तेफाक नहीं हो सकता। कहीं ना कहीं एनएचएआई और एलएनटी के दिशाहीन निर्माण कार्य के चलते भी आए दिन धूमा और बरगी थाना की सीमावर्ती इलाके में भीषण हादसे देखने को मिलते रहते हैं।ऐसे ही अलग-अलग दो हादसे आज भी देखने को मिले है जहां लगभग 4 वाहन आपस में भिड़ गए जिसमें तीन की मौत ओर पांच लोग घायल हो गए है। आपको बता दें कि इस भीषण दुर्घटना का शिकार मैं एनएचएआई की आपातकालीन सेवा में लगी 1033 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई धूमा और बरगी पुलिस मौके पर पहुंच गई है घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।