आखिर शिवराज द्वारा ब्लैक लिस्टेड कंपनी पर कमलनाथ क्यों थे मेहरबान! अब संकट में किसान

कमलनाथ

खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में शासन और सत्ता का खेल आम जनता के लिए मुसीबतें खड़ी करता है। अब ऐसे ही मुसीबत का एक वाकया प्रदेश के खरगोन (khargone) जिले में देखने को मिल रहा है। जहां पिछले 2 सालों से 550 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना (Irrigation scheme) का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। हालांकि इस मामले में गलती पिछली सरकार की कही जा रही है।

दरअसल 2018 में जिस कंपनी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने ब्लैक लिस्टेड (black listed) किया था। इतना ही नहीं उसके 55 करोड की संपत्ति भी राजसात की थी। उसी कंपनी को 2020 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार (kamalnath government) ने 4000 करोड़ रुपए की लागत से कालीसिंध फेज टू का काम सौंप दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi