बेंगलुरु, डेस्क रिपोर्ट
देश में कोरोना संक्रमण(Corona infection) अब गली मोहल्ले तक में फैल चुका है। आम आदमी से होते हुए अब ये बीमारी हाई प्रोफाइल(High profile) लोगों तक भी अपना कहर बरसा रही है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार इस बीमारी के संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा(Karnataka Chief Minister BS Yedurappa) भी संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना के शुरुआती लक्षण देखने के बाद येदुरप्पा ने अपने सैंपल जांच(Sample Test) के लिए दिए थे। जिनमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव(Report positive) आई है। कर्नाटक सीएम येदुरप्पा ने खुद ट्वीट(Tweet) कर इस बात की जानकारी दी है।
दरअसल रविवार को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने लिखा कि मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि मैं ठीक हूं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।वहीं उन्होंने बीते कुछ दिनों अपने संपर्क में आए हुए सभी लोगों से खुद को क्वारंटाइन करने और जांच कराने की अपील भी की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दे कि देश में सबसे पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह बीते कुछ दिनों से अस्पताल में है और डॉक्टरों की निगरानी में उपचार ले रहे हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले भाजपा के कई नेता कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia0 सहित कई बीजेपी(BJP) और कांग्रेस(Congress) नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। देश में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। लगातार 50,000 से अधिक मात्रा में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। जिसके बाद देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं अब तक की 11 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि 37364 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
I have tested positive for coronavirus. Whilst I am fine, I am being hospitalised as a precaution on the recommendation of doctors. I request those who have come in contact with me recently to be observant and exercise self quarantine.
— B.S.Yediyurappa (Modi Ka Parivar) (@BSYBJP) August 2, 2020
I pray to God for your speedy recovery Yediyurappa Ji! https://t.co/678MAdcsNe
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 2, 2020