लॉकडाउन में किसानों को लेकर कृषि मंत्री का एक और बड़ा फैसला

पंजीयन

भोपाल।

कोरोना संकटकाल (Corona crisis) और लॉक डाउन (lock down)में प्रदेश(mp) की शिवराज सरकार(shivraj sarkar) किसानों (farmers) पर विशेष फोकस किए हुए है और आए दिन किसानों के हित में फैसले ले रही है। अब सरकार ने चना(chana), मसूर(masur), सरसो(sarso) प्रतिदिन प्रति किसान उपार्जन सीमा समाप्त करने का फैसला किया है।वही उन्होंने कहा कि किसानों को बारदानों की कमी नहीं आने दी जायेगी, सोमवार से बारदानों(baardaan) की आपूर्ति होने लगेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News