कृषि मंत्री का बड़ा बयान- किसानों के साथ न्याय करेगी सरकार

kamal patel

भोपाल।
लॉक डाउन (lock down) के बीच प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) किसानों (farmers) पर विशेष फोकस किए हुए है।एक के बाद किसानों को लेकर बड़े फैसले लिए जा रहे है , ताकी उन्हें राहत मिल सके।इसी के चलते सोमवार को मंत्रालय में रबी फसल उपार्जन की समीक्षा की गई।इसमें कृषि मंत्री कमल पटेल(Agriculture Minister Kamal Patel) ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उपार्जन में जो भी कमियाँ नजर आ रही हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर किया जाये।

मंत्री पटेल ने उपार्जन में छोटे किसानों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को पहले एसएमएस(sms) भेजकर उपार्जन सुनिश्चित करें। उपार्जन के दौरान फसल की तुलवाई दो बार नहीं की जाये। तुलवाई में धर्म काँटे की अनुपलब्धता की स्थिति में फ्लैट काँटे का ही उपयोग करें। तुलाई के समय किसान, खरीददार एजेंसी एवं भण्डार-गृह का मालिक एक ही स्थान पर उपस्थित रहें, जिससे दो बार तुलवाने की आवश्यकता न पड़े।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News