Jabalpur News : जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहनाला में रहने वाले एक दलित परिवार के साथ भाजपा नेता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की, जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, इस पूरे मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर भाजपा नेता अमित द्विवेदी और उसके परिवार वालों के खिलाफ एसएसी एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। भाजपा नेता अपने परिवार वालों के साथ फरार हो गया है।
सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें थाना तिलवारा अंतर्गत शाहनाला बस्ती में तीन लोग एक व्यक्ति को मारते हुये दिख रहे थे, वीडियो को गंभीरता से लेते जांच की गई तो पता चला कि अमित ने अपने पिता संतोष, मां और साथियों के साथ मिलकर पीटा था। घटना के बाद पीड़ित अनिल झरिया के घर पर ताला लगा हुआ है। पीड़ित के भाई सुनील झारिया ने बताया कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को अनिल झारिया घर के पीछे साफ-सफाई कर रहा था एवं आस-पास के जंगली छोटे पेड़ काट रहा था, जिस पर पडोसी अमित द्विवेदी को आपत्ति की, इसी बात को लेकर पिंटू और अमित द्विवेदी का वाद-विवाद कहा सुनी हो गयी थी, मोहल्ले के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सुबह अमित द्विवेदी अनिल झारिया के साथ गाली गलौज करने लगा, पिंटू ने विरोध किया तो अमित द्विवेदी एवं और उसके पिता ने पिंटू झारिया के साथ हाथ घूसो से मारपीट किया। भाभी वर्षा झारिया बचाने आयी तो उसे भी अमित द्विवेदी की मां शिवबती द्विवेदी ने मारपीट की सभी ने मेरे भाई पिंटू झारिया और उसके परिवार को धमकाया है कि रिपोर्ट करने थाना जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे। डर के कारण पिंटू झारिया अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। रिपोर्ट पर थाना तिलवारा में अप.क्र. 420/2024 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस. एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्ही.ए.) एससी/एसटी एक्ट में उक्त आरोपी 1. अमित द्विवेदी 2. संतोष द्विवेदी, 3. शिवबती द्विवेदी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर घटना के बाद पार्टी ने अमित द्विवेदी को सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट