SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड हायर सेकन्डेरी (10+2) लेवल टियर-2 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि 3712 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ था। टियर-1 में चयनित उम्मीदवारों को इसमें बैठने की अनुमति थी। जल्द ही रिजल्ट घोषित होंगे। टियर-1 और टियर-2 में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एलडीसी, जेएसए और डीईओ पदों पर होगी।
28 नवंबर तक दर्ज करें आपत्ति, इतनी है फीस (SSC CHSL Tier-2 Objection Portal)
उत्तर कुंजी के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी हो चुकी है। जिसका प्रिन्ट आउट उम्मीदवार निर्धारित समय तक निकाल सकते हैं। ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुल चुका है। उम्मीदवार उत्तर कुंजी पर 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न/उत्तर पर चुनौती करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आपत्तियों की समीक्षा होने के बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी होगी। जिसके बाद ही परिणाम घोषित होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (SSC CHSL Answer Key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर “Answer Key” के टैब पर क्लिक करें।
- अब एसएससी सीएचएसएल टियर-2 आन्सर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिस पर दिए गए लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगा। इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में आन्सर-की का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।