अलीराजपुर। यतेंद्रसिंह सोलंकी।
कोरोना का संक्रमण अन्य जिलों में भी फैलता जा रहा है। अलीराजपुर में भी आज एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद शासन ने पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि कलेक्टर ने यह निर्देश दिए हैं कि जनता को आवश्यक वस्तुओं की सेवा प्रशासन द्वारा व्यवस्थित करवाई जाएगी।
दरअसल अलीराजपुर में 1 संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसके बाद कलेक्टर सुरभि गुप्ता नहीं जिलेवासियों से अपील की है कि वह कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। अपने घरों में रहे और घर से बाहर ना निकले। वहीं उन्होंने जिला वासियों को आश्वासन दिया है कि उनके आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। कलेक्टर गुप्ता ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर कोई कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी के बीच बीते बुधवार को कर्फ्यू आदेश का पालन संबंधी दिशा निर्देश देते हुए एसडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस बल द्वारा जिले में कल फ्लैग मार्च निकाला गया था।