भिंड, सचिन शर्मा। भिंड शहर में स्थित कामाख्या हॉस्पिटल मैं गुरुवार देर रात राधा कॉलोनी मैं रहने वाले ओंकार सिंह ने अपने बच्चे को कामाख्या हॉस्पिटल में भर्ती किया था, बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी, परिजनों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद बच्चें की हालत ज्यादा खराब हो गई, रातभर परिजन डॉक्टर्स को वार्ड में बुलाते रहे मगर डॉक्टर्स नही आये जिसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया, बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर बीसी जैन और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है उनका कहना है कि सही तरीके से इलाज ना मिलने के कारण हमारे बच्चे की मौत हो गई है।
Betul News : 6 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, भोपाल के रहने वाले है आरोपी
जिसको लेकर सिटी कोतवाली थाने में कामाख्या हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया वही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है, कि परिजनों द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है, इसमें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को बताया गया है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।