भोपाल/नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट। नरसिंहपुर (Narsinghpur) पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है। जहां उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश सरकार विद्वेष तरीके से काम कर रही है और चुन-चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है।’ दरअसल कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav), जयवर्धन सिंह (Jayawardhan Singh) और सचिन यादव (Sachin Yadav) के साथ नरसिंहपुर जिले के करेली (Kareli of Narsinghpur district) पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर यह गंभीर आरोप लगाए है।
चौराहों पर बकायादारों का नाम लिखना तानाशाही है : अरूण यादव
बीते दिनों बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा ग्वालियर (Gwalior) में बिजली बिल का भुगतान (Pay electricity bill) नहीं करने वालों का नाम चौराहों पर होर्ल्डिंग्स में लिखवा दिया गया। जिसे लेकर भी कांग्रेस नेता अरुण यादव (Congress leader Arun Yadav) ने शिवराज सरकार (Shivraj government) पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने इस कार्रवाई को तानाशाही (Dictatorship) बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने से पहले बीजेपी ने भी बिजली बिल माफ (Electricity bill waived) करने की बात कही थी, लेकिन अब गरीबों को बिजली का बिल (electricity bill) थमाया जा रहा है। और बकायादारों का नाम चौराहों पर लगवाना तानाशाही करना है।
राजभवन का किया जाएगा घेराव
वहीं अरुण यादव (Arun Yadav) ने कांग्रेस की योजना (Congress plan) को लेकर कहा कि फिलहाल के लिए कांग्रेस अभी सड़क पर है, क्योंकि मुद्दा अभी किसान (Farmer) है। जबकि दूसरा एजेंडा बढ़ती महंगाई (Rising inflation) रहेगी, जिसमें पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) और रसोई गैस (LPG) के लगातार बढ़ते दामों को लेकर चर्चा होगी। किसान आंदोलन (Peasant movement) का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। ऐसे में राज भवन के घेराव के सवाल पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में राजभवन का घेराव (Palace entourage) किया जाएगा। जिसके बाद यह आंदोलन दिल्ली की सरहद तक पहुंचेगी।