अवैध वसूली के खिलाफ एसोसिएशन लामबंद, तुलसी सिलावट से की ये मांग

गोविंद सिंह राजपूत

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के सेंधवा इंदौर से गुजरने वाले ट्रकों (trucks) से लगातार अवैध वसूली (Illegal recovery) की जा रही है। इस सिलसिले में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसको लेकर अब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस मामले की शिकायत मंत्री तुलसी सिलावट से की है।

दरअसल ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) ने सेंधवा परिवहन चेकपोस्ट पर लगातार अवैध वसूली को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (tulsiram silawat) को पत्र लिखा है। जिसमें ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इंदौर ने पदाधिकारियों द्वारा परिवहन नियमों का डर बताकर लगातार की जा रही गुंडागर्दी और वहां से चालकों को प्रताड़ित करने के विषय में उचित कार्रवाई की मांग की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi