आयुष्मान कार्ड धारक को नहीं मिला फ्री में इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शिवराज सरकार ने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के लिए निजी अस्पतालों में कोरोना के मुफ्त इलाज की घोषणा की है लेकिन ग्वालियर के कुछ अस्पताल सरकार के इस आदेश को नहीं मान रहे।  वे आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारक से भी इलाज के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं। एक मरीज की ऐसी ही शिकायत पर स्वाथ्य विभाग की टीम ने के एम हॉस्पिटल (KM Hospital) पर छापामार कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें – अभिनेता सोनू सूद ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को किया फोन, मांगी मदद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के कोरोना (Corona) का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं बावजूद इसके कुछ अस्पताल सरकार के इस आदेश को नहीं मान रहे। ग्वालियर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। एक मरीज ने सीएमएचओ कार्यालय (CMHO Office) में शिकायत की कि उसके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होने के बाद भी अस्पताल ने उसका मुफ्त में इलाज नहीं किया बल्कि मोटी रकम ले ली।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....