बड़वानी कलेक्टर का एक्शन- शासन के 1 करोड़ 8 लाख बचाए, पटवारी निलंबित

बड़वानी कलेक्टर

बडवानी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Badwani Distriict) में  कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़वानी कलेक्टर ने ठीकरी-अंजड मार्ग पर एक भूमि का दुबारा आपसी सहमति से भू-अर्जन की कार्यवाही रूकवाने में सफलता प्राप्त की  और शासन के 1 करोड़ 8 लाख का मुआवजा बचाए है। वही बड़वानी कलेक्टर (Badwani Collector) ने इस पूरे मामले से संबंधित पटवारी महेन्द्र गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर जांच शुरु कर दी है।  वहीं एनएच सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मियों, पदाधिकारियों पर भी कठोर कार्यवाही के लिए छानबीन शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े… MPPSC : 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा रद्द करने की मांग, उम्मीदवारों में भारी आक्रोश

बड़वानी कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार, ठीकरी-अंजड मार्ग निर्माण के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राज मार्ग संभाग इन्दौर के पक्ष में भूमि क्रय करने की कार्यवाही भूमि स्वामि रहुफ पिता गफुर खान निवासी पिपरी की सर्वे नम्बर 45/1 भूमि के 0.027 हेक्टर भूमि के लिये 1 करोड़ 8 लाख रूपये का मुआवजा प्रकरण प्राप्त हुआ था ।इस प्रकरण में छानबीन करने पर पाया गया कि खातेदार रहुफ की ग्राम पिपरी में स्थित इस भूमि को रोड़ बनाने हेतु 30 सितम्बर 2008 को 0.670 हेक्टर भूमि का अधिगृहण किया गया था । उस समय इस भूमि का मुआवजा 5 लाख 9 हजार 300 रूपये दिया गया था ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)