स्टेट बार कॉउंसिल के पूर्व अध्यक्ष को बीसीआई ने दिया नोटिस,ये है बडी वजह

जबलपुर, संदीप कुमार। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर पूर्व चेयरमैन शिवेन्द्र उपाध्याय और सचिव प्रशांत दुबे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, याचिका चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने और आदेश की अवहेलना को लेकर की गई है।

देश में वकीलों की सबसे बड़ी संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर पूर्व चेयरमेन शिवेन्द्र उपाध्याय और सचिव प्रशांत दुबे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है,बीसीआई के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने दोनों ही अनावेदकों को 6 फरवरी यानि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीआई के समक्ष उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं,एसबीसी कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए कि एसबीसी की सामान्य सभा की बैठक 19 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. जिसे बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया गया था, लेकिन एसबीसी के पूर्व चेयरमैन शिवेन्द्र उपाध्याय और उनके कुछ सहयोगी सदस्यों ने साथ मिलकर मौखिक स्वयं-भू अध्यक्ष दर्शाकर वर्तमान चेयरमैन चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए 19 दिसंबर को सामान्य सभा आयोजित की. जिसकी शिकायत होने पर बीसीआई ने बैठक करने पर स्थगन आदेश जारी कर रोक लगा दी गई थी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....