उज्जैन शराबकांड में बड़ी कार्रवाई, सहायक आबकारी आयुक्त अग्निहोत्री को हटाया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उज्जैन (Ujjain) में जहरीली शराब (Alcoho ) से हुई मौतों के मामले में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है| सरकार (Government) ने मामला सामने आने के तीन दिन बाद आख़िरकार आबकारी विभाग के अफसरों पर कार्रवाई की है| उज्जैन के सहायक जिला आबकारी अधिकारी को हटा दिया गया है|

उज्जैन के सहायक जिला आबकारी आयुक्त केसी अग्निहोत्री को ग्वालियर स्थित मुख्यालय अटैच किया गया है। इस सम्बन्ध में वाणिज्यिक कर विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किये हैं| विक्रमदीप सांगर को सहायक जिला आबकारी आयुक्त उज्जैन बनाया गया हे|

इधर, मामले में खाराकुआं थाने के निलंबित आरक्षक अनवर और नवाब के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ये दोनों सिकंदर और गब्बर के साथ जहरीली शराब व्यवसाय में सहयोग करते थे। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 धारा 328 आबकारी एक्ट की धारा 49 ए 3 आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आज नगर निगम से बर्खास्त आरोपी गब्बर के जूना सोमवारया स्थित मकान को तोड़ने नगर निगम, पुलिस और की टीम उनके घर पहुंची| इस मौके पर भारीप पुलिस बल तैनात रहा है|

उज्जैन शराबकांड में बड़ी कार्रवाई, सहायक आबकारी आयुक्त अग्निहोत्री को हटाया


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News