कांग्रेस का बड़ा आरोप, सिंधिया ने 360 करोड़ की जमीन कब्जाई, भाजपा बोली-कांग्रेस की जमीन ही खिसक गई

sindhiya

ग्वालियर, अतुल सक्सेना| पिछले कुछ महीनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके परिवार पर लगातार सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर सिंधिया पर बड़ा हमला किया है। इस बार कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सिंधिया ने जयेंद्रगंज स्थित माहोरकर के बाड़े की करीब 360 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा किया है। इतना ही नहीं सिंधिया परिवार यहाँ से अवैध तरीके से किराया भी वसूल रहा है। उधर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि सिंधिया जी ने कांग्रेस की जमीन खिसका दी है इसलिए कांग्रेस को सिर्फ जमीन दिखाई देती है। सब बे बुनियाद बातें हैं।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे एवं मीडिया प्रमुख (ग्वालियर-चम्बल संभाग) केके मिश्रा ने सिंधिया परिवार पर तीसरा बड़ा हमला बोलते हुये प्रामाणिक आरोप लगाया है कि सिंधिया परिवार ने ग्वालियर के जयेन्द्रगंज स्थित माहोरकर के बाड़े की 8 बीघा 2 बिस्वा भूमि जिसकी कीमत 360 करोड़ रूपयों के लगभग है, जो ग्वालियर के पूर्व राजघराने की व्यक्तिगत सम्पत्ति की सूची में शामिल भी नहीं है, फिर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उस पर अवैध कब्जा जमा लिया, अवैध निर्माण कर आज भी वहां से किराया वसूली हो रही है और उसके कुछ हिस्से को अपंजीकृत सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट के माध्यम से बेचकर करोड़ों रूपयों की अवैध वसूली भी कर डाली है, यह एक गंभीर व अक्षम्य अपराध है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष कथित जनसेवक भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवीराजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शनीराजे सिंधिया, नेपाल राजपरिवार की ऊषाराजे राणा, सुषमा सिंह व बिगे्रडियर नरसिंहराव पवार ट्रस्टी है। कांग्रेस ने मांग की है कि कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से राजनैतिक प्रश्रय के बाद घटित इस आपराधिक कृत्य में शासकीय अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। लिहाजा, उनके विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1998 की धारा-13(1).(डी) धारा-467,468,471 और 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वो सिंधिया परिवार द्वारा की गई जमीनों की करोडों-अरबों रूपयों की हेरा-फेरी के सभी मामलों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के दरवाजे पर भी दस्तक देगी।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News