बड़ा ऐलान, देशभर में 13 जनवरी से हो सकती है कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर हो रहा इंतजार अब ख़त्म होने वाला है| केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) 13 जनवरी को दी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्राई-रन के फीडबैक के आधार पर यह ऐलान किया है। हाल ही में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को DCGI की मंजूरी मिलने के बाद राज्यों में वैक्सीन को लेकर किया गया ड्राई रन (Covid Dry Run) भी सफल रहा है|

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर कोरोना वैक्सीन को रोलआउट करने को तैयार है| उन्होंने कहा कि इमरजेंसी यूज़ ऑथोराइजेशन जिस दिन हुआ है उसके 10 दिन के भीतर टीकाकरण शुरू होने की पूरी तैयारी है| उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सेशन बांटने की पूरी प्रकिया इलेक्ट्रॉनिकली होगी| लाभार्थी को वैक्सीनेशन हुआ ये डिजिटली रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे अगला डोज़ लेने कब आना है इसकी जानकारी भी उसे डिजिटली मिलेगी| उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद अगर उसका कोई बुरा प्रभाव होता है तो उसकी ​रियल टाइम रिपोर्टिंग के लिए कोविन वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम में प्रावधान किया गया है|

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है. ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है. इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं| यहां वैक्सीन स्टोर किया जाएगा| इसके बाद वैसीन को फ्रीजर डब्बों में जिला स्तर में भेजा जाएगा|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News