पार्टी से निष्कासित नेता का कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा खुलासा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कांग्रेस (congress) के अंदर अंदरूनी मसले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि और भितरघात करने के आरोप लगाकर कांग्रेस नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है। हालांकि पार्टी से निष्कासित नेता लगातार पार्टी मुख्यालय पत्र लिखकर उचित कारण की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी से बाहर हुए नेता पार्टी के खिलाफ कई तरह के खुलासे भी करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों ऐसा ही बड़ा खुलासा कांग्रेस से निष्कासित रिटायर्ड आईएएस अफसर आजाद सिंह डबास (IAS officer Azad Singh Dabas) ने किया है। आजाद सिंह डबास ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) पर जमकर आरोप लगाए हैं।

दरअसल रिटायर्ड आईएएस आजाद सिंह डबास ने अपने निष्कासन के पीछे का कारण जानने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर (Chandraprabhash Shekhar) को पत्र लिखा है। इसके साथ ही डबास ने चेतावनी दी है कि अगर उनके निष्कासन का स्पष्टीकरण पार्टी ने नहीं दिया तो वह केंद्रीय नेतृत्व (Central leadership) को एमपी में कांग्रेस के पिछले 15 महीने के भ्रष्टाचार और सरकार गिरने की असली वजह भी बताएंगे। आजाद सिंह डबास ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने पार्टी को बर्बाद करने का कार्य किया है। डबास ने कहा कि पार्टी पर दोनों में से किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया इन दोनों नेताओं का ध्यान अपने पुत्रों पर था और पुत्र मोह के कारण यह पार्टी को डूबा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi