सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत, भावों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले साल बारिश (rain) और अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हुए सोयाबीन (soyabean) के किसानों (farmers) के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल अभी के समय में सोयाबीन किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर उभरी है। जहां आवक कम और मांग अधिक होने की वजह से लगातार इस के दामों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके साथ ही पिछले साल जिन किसानों ने सोयाबीन की फसल नहीं बेचीं वो अब अपनी फसल बेचकर मालामाल हो रहे हैं।

दरअसल राजधानी भोपाल के करोंद मंडी (karond mandi) में सोयाबीन के भाव रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को करोंद मंडी में सोयाबीन की फसल प्रति क्विंटल 6263 रुपए बिकी है। बता दें कि पिछले डेढ़ महीने में सोयाबीन की फसल पर लगभग 1200 प्रति क्विंटल का इजाफा देखने को मिला है। बता देगी फरवरी मार्च के महीने में सोयाबीन 5000 रुपए प्रति क्विंटल से कम भाव में बिक रहे थे लेकिन अब इसकी कीमत 6200 के पास पहुंच रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi