बड़ी राहत: कोरोना से मृत महिला के पति सहित सभी की रिपोर्ट नेगेटिव, सैंपल पर सवाल

अशोकनगर|हितेन्द्र बुधौलिया|

27 अप्रैल को भोपाल(bhopal) की अस्पताल(hospital) में कोरोना वायरस(corona virus) से मृत महिला शांति बाई के पति की रिपोर्ट(report) आज नेगेटिव(negative) प्राप्त हुई है ।साथ ही उसको भोपाल से अशोकनगर(ashoknagar) ला रहे एंबुलेंस ड्राइवर(ambulance driver) की रिपोर्ट भी नेगेटिव है।महिला की मौत के बाद उसके संपर्क रहे लोगो की 96 भेजी गई थी।सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।जिले के लिये यह राहत भरी बात है मगर एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया की आखिर ईसागढ़ की महिला को कोरोना संक्रमण के चपेट में कहा से आ गई।
उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को भोपाल की अस्पताल में ईसागढ़ कस्बे की रहने वाली शांति बाई की मौत हो गई थी।जिसके बारे में बताया गया कि उसकी मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी। इसके बाद अशोकनगर जिले में तमाम सारे एहतियात बरते गए थे। बड़ी बात है कि यह महिला भोपाल से पहले जिला चिकित्सालय एवं ईसागढ़ अस्पताल में उपचाररत थी ।यहां इसका उल्टी-दस्त का ईलाज किया गया था। उच्च उपचार के लिए भोपाल रैफर किया गया था ।अशोकनगर में उपचार के दौरान इसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नही दिखे थे इसलिए इसका सैंपल यहां नहीं लिया गया था।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News