गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की बड़ी पेशकश, कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए वालंटियर बनने को तैयार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विश्व भर में इन दिनों कोरोना (corona) को लेकर वैक्सीन (vaccine) निर्माण तेजी पर है और एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों के वैक्सीन इन दिनो ट्रायल (trial) से गुजर रहे हैं। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में भी इन दिनों स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन के परीक्षण का दौर चल रहा है।

ऐसे में परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पेशकश की है कि वे खुद कोरोना वालन्टियर बनने को तैयार हैं। उनका कहना है कि डॉक्टरों से बात करके जल्द इस बारे में अपने आप को प्रस्तुत करेंगे।bइसके साथ ही उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ सामान्य लोगों से भी मानवता के इस महायज्ञ में आहुति देने का आह्वान किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi