संविदा नियुक्ति नहीं मिलने पर पैरामेडिकल स्टाफ में आक्रोश, धरने पर बैठी नर्से, सरकार से मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में संविदा नियुक्ति (Contract appointment) को लेकर एक बार फिर से नर्सों (nurses) की मांग तेज हुई है। इसके लिए महिला नर्स बुधवार को नीलम पार्क में धरने पर बैठी हैं। उनकी मांगे है कि उन्हें संविदा स्थाई नियुक्ति दी जाए और जब तक उनकी मांग का निराकरण किया जाएगा। वह धरने पर से नहीं उठेंगी।

दरअसल बुधवार से महिला नर्सेज नीलम पार्क में धरने पर बैठी हुई है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोनावरियर्स (corona warriors) के रूप में 9 महीने तक उन से काम करवाया। इसके बाद उन्हें संविदा स्थाई नियुक्ति देने की वजह सरकार ने उन्हें निकाल दिया। वही महिला नर्सेस का ये भी कहना है कि उनके काम के लिए उन्हें कोई सैटिफिकेट (certificate) भी नहीं दिया क्या।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi