नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर लैंड किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 बजे लैंडिंग हुई, जिसके बाद जांच की जा रही है।
MP News: किसानों के लिए अच्छी खबर, सहकारिता विभाग ने जारी किए ये निर्देश, 6 जिलों को मिलेगा लाभ
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई। गुरुवार देर रात मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम होने की फोन पर सूचना मिली थी, फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई । फिलहाल पूरे विमान की चेकिंग की जा रही है और एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है।
सभी यात्रियों के सामान की एक-एक कर चेकिंग हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बताया गया है कि देर रात 11:15 बजे एक कॉल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम है, ढाई बजे के आसपास सुरसा टीम अलर्ट हो चुकी थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया।