उम्मीदवारों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: मतदाताओं ने लगाए बैनर “रोड नहीं तो वोट नहीं”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोर आजमाइश में लग गई हैं। लेकिन मतदाता भी अपने इरादे जाहिर करने लगे हैं। खराब सड़क से परेशान शहर की एक बड़ी कॉलोनी के मतदाताओं ने भी अपने यहाँ बैनर लगा दिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।

प्रदेश की जिन 27 सीटों पर उप चुनाव होना है उसमें ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा भी शामिल है जहाँ से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भाजपा के प्रत्याशी हैं जबकि कांग्रेस का उम्मीदवार अभी तय नहीं हुआ है। इसी विधानसभा क्षेत्र में आती है शहर की एक बड़ी कॉलोनी आनंदनगर। कॉलोनी तो बहुत पुरानी है लेकिन इसके कई हिस्सों के लोग सड़क जैसी बुनियादी सुविधा के लिए परेशान हैं। वे नगर निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनके यहाँ की सड़क नहीं बन रही। अनदेखी से परेशान करीब आधा सैकड़ा लोग सोमवार को सड़क पर आ गए और उन्होंने बैनर लगा दिये कि सड़क नहीं तो वोट नहीं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi