Damoh News : देश में तेजी से फैल रही एड्स की बीमारी और लगातार सामने आ रहे एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को लेकर अब सरकार ने जागरूकता अभियान को और तेज किया है। वहीं एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
सड़कों पर निकाला केंडिल मार्च
दमोह में विश्व एड्स दिवस से शुरू हुए जागरूकता अभियान के तहत कई तरीकों से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा लिए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से लेकर आम लोगों ने एक साथ मिलकर शहर की सड़कों पर केंडिल मार्च निकाला।
जिला अस्पताल से शुरू हुए इस मार्च में लोगो को सन्देश दिया गया कि एड्स लाइलाज बीमारी है। लेकिन इसके प्रति जागरूक होने से इसका बचाव किया जा सकता है। इस दौरान जिले के प्रसिद्ध डॉक्टर्स ने लोगों को सार्वजनिक तौर पर जागरूक किया।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट