भारत में एक से बढ़कर एक महंगे स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिसमें पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए एड़ी चोटी एक कर देते हैं। लोग बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूल के बजाए प्राइवेट स्कूल में पढ़ने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, ताकि उनके बच्चे का भविष्य संवर सके।
ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एडमिशन कराने में अमीरों के भी पसीने छूट जाते हैं। इसकी फीस सुनकर आप सभी हैरान भी हो जाएंगे।

वुडस्टॉक स्कूल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल का आता है, जो भारत के सबसे अच्छे और सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। इसकी फीस लाखों में होती है, जहां एडमिशन पाना काफी मुश्किल होता है।
द दून स्कूल
इसके बाद द दून स्कूल का नाम देश के सबसे अच्छे और महंगे स्कूलों में शामिल है, जहां की फीस लाखों में बताई जाती है। यहां बच्चे एडमिशन लेने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते हैं।
द सिंधिया स्कूल
इसके बाद तीसरा नंबर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित द सिंधिया स्कूल का आता है। इसकी सालाना फीस 10 लाख रुपए बताई जाती है। यह भारत के प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में से एक है।
द मेयो कॉलेज
इस लिस्ट में अजमेर के द मेयो कॉलेज भी शामिल है, जो कि बॉयज कॉलेज है। जिसकी सालाना फीस 9 लाख 67 हजार रुपए है। यहां अपने बच्चों को एडमिशन दिलाना हर पेरेंट्स के बस की बात नहीं है।
वेल्हम बॉयज स्कूल
देहरादून का वेल्हम बॉयज स्कूल भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शुमार है। यहां की सालाना फीस लाखों में बताई जाती है। यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का भविष्य बहुत ही अच्छा होता है।
वेल्हम गर्ल्स स्कूल
वहीं, देहरादून का वेल्हम गर्ल्स स्कूल भी देश के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है, जहां की सालाना फीस लाखों रुपए होती है।
बिशप कॉटन स्कूल
इसके अलावा, शिमला का बिशप कॉटन स्कूल भी सबसे महंगे कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।
गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल
ऊटी का गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल भी देश के सबसे महंगे और टॉप कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी। इसकी फीस लाखों रुपए बताई जाती है।