CBSE Notice on Use Of NCERT Textbooks: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी किताबों के इस्तेमाल को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस संबंध में सभी सम्बद्ध स्कूलों को गाइडलाइंस भी जारी की गई है। नोटिस के जरिए बोर्ड ने स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों के उपयोग के प्रावधानों पर नियमों में बदलाव की जानकारी दी है। जो 13 अगस्त से सभी संबद्ध स्कूलों में लागू होंगे।
कक्षा 8वीं तक के लिए करना होगा इन नियमों का पालन
कक्षा 1 से आठवीं के लिए स्कूलों को एनसीईआरटी/SCERT पाठ्यपुस्तकों का पालन करने की सलाह दी गई है। स्कूल अपनी जरूरत के हिसाब से NCF-SF और NCF-SE द्वारा रेखांकित पूरक सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरक सामग्री का लक्ष्य आवश्यक मूल्य सामग्री को शामिल करना होना चाहिए। स्कूलों को ध्यान रखना होगा कि पूरक सामग्री में चर्चा उदाहरण अनुप्रयोग इत्यादि शामिल हो।
कक्षा 9वीं-12वीं के भी सख्त हुए नियम
वेबसाइट पर डालनी हो किताबों की लिस्ट
क्या हैं वर्तमान नियम?
वर्तमान में स्कूल उन विषयों में एनसीईआरटी की पुस्तक लिख सकता है, जो एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित नहीं की गई ह।निजी प्रकाशकों के किताबों के चयन में अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। ताकि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री छात्रों तक न पहुंचे। इसके अलावा स्कूल अपनी वेबसाइट पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित्र लिखित घोषणा भी करती है। जिसमें यह लिखना होता है कि उन्होंने स्कूल वाला निर्धारित पुस्तकों की सामग्री का अध्ययन कर लिया है और वह इसके लिए जिम्मेदार है। यदि कोई स्कूल आपत्तिजनक सामग्री वाली किताब लिखते हुए पाया जाता है, तो बोर्ड स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करता है।