CBSE ने भेजा स्कूलों को नोटिस, अब ऐसे होगा पाठ्यपुस्तकों का इस्तेमाल, नियमों में हुआ बदलाव, दिशा-निर्देश जारी, पढ़ें पूरी खबर

सीबीएसई ने पाठ्यपुस्तकों के इस्तेमाल से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। ऑस संबंध में सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है।

cbse

CBSE Notice on Use Of NCERT Textbooks: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी किताबों के इस्तेमाल को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस संबंध में सभी सम्बद्ध स्कूलों को गाइडलाइंस भी जारी की गई है। नोटिस के जरिए बोर्ड ने स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों के उपयोग के प्रावधानों पर नियमों में बदलाव की जानकारी दी है। जो  13 अगस्त से सभी संबद्ध स्कूलों में लागू होंगे।

कक्षा 8वीं तक के लिए करना होगा इन नियमों का पालन 

कक्षा 1 से आठवीं के लिए  स्कूलों को एनसीईआरटी/SCERT पाठ्यपुस्तकों का पालन करने की सलाह दी गई है। स्कूल अपनी जरूरत के हिसाब से NCF-SF और NCF-SE  द्वारा रेखांकित पूरक सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरक सामग्री का लक्ष्य आवश्यक मूल्य सामग्री को शामिल करना होना चाहिए। स्कूलों को ध्यान रखना होगा कि पूरक सामग्री में चर्चा उदाहरण अनुप्रयोग इत्यादि शामिल हो।

कक्षा 9वीं-12वीं के भी सख्त हुए नियम 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News