Cheapest Woolen Market: देश में अब कड़कड़ाती ठंड शुरू हो चुकी है। बीते कुछ दिनों से माहौल बिल्कुल नॉर्मल था लेकिन अब अचानक ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बढ़ती हुई ठंड के साथ लोगों के ऊनी कपड़े भी बाहर आना शुरू हो गए हैं। पहले के कपड़ों को बाहर निकालने के अलावा लोगों ने वूलन कपड़े खरीदना भी शुरू कर दिए हैं। वैसे तो सर्दी के हर मौसम में ही लोगों को स्वेटर, जैकेट और अलग-अलग चीज खरीदते हुए देखा जाता है।
अब जब भी खरीदारी की बात आती है तो हर व्यक्ति खुश हो जाता है क्योंकि शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं होगा। ऊनी कपड़ों की खरीदारी की बात करें तो कोई भी इन्हें साल भर या बार-बार नहीं खरीदता। बस साल में एक बार इनकी खरीदी होती है और लोग बहुत कम ऊनी कपड़े लेते हैं क्योंकि हर साल वो एक ही तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहते और वापस खरीदारी करना चाहते हैं। अगर आप भी शॉपिंग करने की शौकीन हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताते हैं। जहां पर आपको बहुत ही कम कीमत में एक से बढ़कर एक वूलन आउटफिट मिल जाएंगे। आप इन बाजारों से अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग कपड़े खरीद सकते हैं।
सरोजनी वूलन मार्केट (Cheapest Woolen Market)
यह दिल्ली के सबसे फेमस बाजारों में से एक है जहां आपको सस्ती रेंज में एक से बढ़कर एक क्वालिटी मिल जाएगी। सर्दी के मौसम में आपको यहां वूलन कपड़ों की दुकान ही दिखाई देगी। दिसंबर से लेकर फरवरी तक लोग यहां जमकर खरीदारी करते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप केवल 500 रुपए में यहां ब्रांडेड जैकेट खरीद सकते हैं। यहां मिलने वाले कपड़ों के दाम इतने कम होते हैं कि आप एक की जगह दो सामान खरीद कर ले जाएंगे
पालिका बाजार
सर्दियों की शॉपिंग के लिए यह बाजार भी बेस्ट है। आप यहां बहुत कम कीमत में कपड़े खरीद सकते हैं। जो लोग मोलभाव करने में माहिर है उनके लिए यह जगह बिल्कुल बेस्ट है क्योंकि वह यहां सस्ते में सौदा कर सकते हैं। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आप पैदल चलकर पालिका बाजार पहुंच सकते हैं।
जनपथ बाजार
दिल्ली के पुराने और प्रसिद्ध बाजारों में से एक है जो कनॉट प्लेस के पास पड़ता है। ठंड के मौसम में आप यहां वूलन कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां मिलने वाले कपड़े डिजाइनर और बिल्कुल फ्रेश होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन एक नॉर्मल कार्डिगन आप यहां 100 रुपए में खरीद सकते हैं। इस मार्केट में बहुत ज्यादा भीड़ होती है इसलिए छुट्टी वाले दिन यहां जाने से बचें।