भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर चर्चा की। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पीएम मोदी को प्रदेश में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है।
पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही जबकि रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं प्रदेश में इंजेक्शन सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश में स्थिति अब नियंत्रण में है। मध्य प्रदेश में आज पॉजिटिव केस 5921 आए हैं। मध्य प्रदेश में आज डिस्चार्ज पेशेंट 11513 रहे। मध्य प्रदेश की आज रिकवरी रेट 87% है। मध्य प्रदेश में पॉजिटिव रेट 9% है।
Read More: वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला, 12 से 16 वीक में लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज, प्री बुकिंग पर नहीं होगा असर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसीविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार और उन्हें धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान और वैक्सीनेशन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने गांव गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के गठन की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के सफल क्रियान्वयन की जानकारी से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में खोले जा रहे पोस्ट कोविड केयर सेंटर की जानकारी भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया कि कोरोना बीमारी में केंद्र, मध्यप्रदेश की हर संभव सहायता करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस बीमारी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से चर्चा की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि ब्लैक फंगस उपचार के लिए मध्य प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में विशेष वार्ड बनाए गए हैं एवं ब्लैक फंगस का प्रदेश में निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, मध्यप्रदेश को ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है