शिवराज बोले, मैं भी सफाईकर्मी हूँ, स्वच्छता के साथ प्रदेश से गुंडे-बदमाशों की सफाई भी जरूरी

शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल (Bhopal) के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को ‘स्वच्छता सेवा सम्मान पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया और स्वच्छता सेनानियों से संवाद किया। इस दौरान सीएम (CM) ने कहा हम एक संकल्प लें कि प्रदेश ग्रीन और क्लीन बने और माफिया मुक्त बने। हम माफिया मुक्त अभियान चला रहे हैं। शहरों की साफ-सफाई के साथ-साथ शहर से गुंडे-माफियाओं की भी सफाई जरूरी है|

मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) गत कई वर्षों से देश में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा इंदौर शहर गत 04 वर्षों से लगातार भारत का स्वच्छतम शहर चुना जा रहा है। इसके साथ ही हमारे अन्य नगरीय निकाय भी स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बन रहे हैं। हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि हम मध्यप्रदेश को स्वच्छता के सभी घटकों में नं-1 बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छता के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों के लिए मैं मुख्य रूप से सभी सफाई कर्मियों को बधाई देता हूँ तथा उनका अभिनंदन करता हूँ। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आने वाले प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर सहित कई नगरीय निकायों को सम्मानित किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News