मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर में 44 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन

Published on -
MP Government, shivraj singh chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को शाम 5 बजे सलकनपुर पर्यटन निगम के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। सीएम चौहान सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन भी करेंगे।

इन निर्माण एवं विकास कार्यों का होगा भूमि-पूजन

शिवराज सिंह चौहान 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रूपए की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख 14 हजार रूपए की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्यद्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की लागत से मेला ग्राउण्ड का विकास, सिंहद्वार का विस्तार कार्य, सरोवर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रूपए की लागत से 125 नवीन दुकानों के निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेशद्वार का भूमि-पूजन करेंगे।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News