ग्वालियर दौरे पर सीएम शिवराज, अलर्ट पर प्रशासन, किसान नेताओं को किया जा रहा नजरबंद

शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर/डबरा, सलिल श्रीवास्तव। स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart city project) के तहत राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात देने के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ग्वालियर (gwalior) में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से जुड़े 344 करोड 89 लाख रूपए के विकास कार्यों की घोषणा करेंगे। जिसमें महाराज बड़ा स्थित टाउनहॉल सहित ड्रीमहैचर इनक्यूबेशन सेंटर, कारीगर कौशल विकास केंद्र आदि शामिल है। हालांकि देश में व्यापक किसान आंदोलन को नजर रखते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj)  के ग्वालियर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।

दरअसल मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन की चिंगारी ग्वालियर से भड़की थी। वही सीएम के कार्यक्रम में किसान नेताओं द्वारा व्यवधान डाला जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वही किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में डबरा जिले में रविवार की सुबह किसान नेता गुलाब सिंह रावत (gulab singh rawat) को उनके निवास स्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं उनकी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi