राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सीएम शिवराज करेंगे पंख अभियान की शुरुआत, जाने इसके मायने

Gaurav Sharma
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। 24 जनवरी यानी कि राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl’s Day) पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना (Beti Bachao Beti Padhao) के तहत मध्यप्रदेश में बालिकाओं को सुरक्षा (Safety), शिक्षा (Education), स्वास्थ्य(Health) और स्वच्छता (Sanitation) के लिए जागरूक (Awareness) करने को लेकर पंख अभियान (Pankh Abhiyan) की शुरुआत की जाएगी।

पंख अभियान की शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत होगी, जिसका उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता, पोषण, जानकारी, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर (Rural Level) पर सामुदायिक पहल करते हुए बालिकाओं को अपने विकास (Self Development) के लिए जागरूक (Aware) किया जाएगा।

अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा बच्चियों की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही इनका डेटाबेस तैयार किया जाएगा जिसके तहत इनके विकास को मॉनिटर (Monitor) किया जाएगा। इसके साथ ही किशोरियों को उनकी रुचि के हिसाब से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग (Self Defense Training) और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग (Vaccational Training) भी दी जाएगी।

24 जनवरी यानी की राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा पंख अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम (Virtual media) से किया जाएगा। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 435 आंगनबाड़ियों और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करने के साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद भी करेंगे।

बता दें कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (Family Health Survey) के हिसाब से प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात 1000 बालक पर 927 बालिका है। वही 15 से 39 साल की महिलाओं में शिक्षा का स्तर 59.4% और एनीमिया 52.5%  है। बालिकाओं के किशोरावस्था के दौरान यह जरूरी है कि वह अपने जीवन शैली और अपने सपनों को सही ज्ञान और व्यवहारिक रूप दे सकें । इसी कड़ी में प्रदेश द्वारा इस नई पहल की शुरुआत की गई है जो किशोरियों के बहू मुख्य विकास को बढ़ावा देगी और उनके सपनों को आसमान छूने के लिए पंख बनेगी।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News