उमा भारती के बयानों पर सीएम शिवराज का अलग अंदाज- तब तक आती रहेगी शराब

Is-Uma-Challenge-given-to-Shivraj-for-contest-election-form-bhopal-seat-

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में उमा भारती (Uma bharti) द्वारा शराबबंदी के लिए अभियान का आवाहन करने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां देखने को मिल रही है। पूर्व सीएम उमा भारती के शराबबंदी (liquor ban) अभियान को जहां नेताओं का समर्थन मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। इसके साथ ही वाद विवाद की स्थिति भी पनप रही है। ऐसा ही एक वाकया शनिवार को कटनी (katni) में देखने को मिला। जहां सीएम शिवराज ने साफ कर दिया कि केवल शराबबंदी से प्रदेश नशामुक्त नहीं हो सकता। जब तक लोग शराब पीते रहेंगे। शराब आती रहेगी। सीएम शिवराज के इस कथन को उमा को जवाब माना जा रहा है।

दरअसल शनिवार को सीएम शिवराज (CM Shivraj) कटनी दौरे पर थे। जहां मंच से ही बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी नशामुक्ति के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन अभियान यह शराबबंदी (liquor ban) से प्रदेश नशामुक्त नहीं हो सकता। जब तक प्रदेश में शराब पीने वाले रहेंगे तब तक शराब आती रहेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि समाज को ही नशा छोड़ना होगा। तभी शराबबंदी मुमकिन है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi